राधाष्टमी महोत्सव की आप सभी को कोटि-कोटि शुभकामनायें
हरियाली तीज एवं झूलन महोत्सव
आप सभी को हरियाली तीज एवं झूलन महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
Plantation In Braj
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्षा ऋतु के आगमन पर श्री धाम बरसाना में वृक्षारोपण की सेवा श्री जी बरसाना मण्डल ट्रस्ट(रजि०) द्वारा की जाएगी
आप सभी इस सेवा में अवश्य सहयोग करें ताकि अधिक से अधिक पेड़ यहां लगाए जाएं और हमारा बृज मण्डल हरा भरा रहे
सेवा करने व अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
आप अपनी सेवा GOOGLE PAY, PHONEPE, OR PAYTM से भी कर सकते हैं ।
PAYTM, GOOGLEPAY, PHONEPE:
08923563256
GOOGLEPAY OR PHONEPE:
07417699169
Bhandirvan Ka Rahasya
भाण्डीरवन का रहस्य:
भाण्डीरवन, वृन्दावन से लगभग १० किलोमीटर दूर यमुना पार छायरी गाँव के पास तहसील मॉठ, जिला मथुरा में हैं |
गर्ग संहिता के आधार पर भाण्डीरवन में ब्रह्मा जी ने राधा कृष्णा का गन्धर्व विवाह कराया था, इसीलिए यहाँ पर मंदिर में श्री कृष्ण के द्वारा राधा रानी की मांग भरते हुए दर्शन हैं |
यहाँ एक ऐसा कुंआ है जिसका रंग सोमवती अमावस्या को दूधिया हो जाता है |
लीलायॆं :
• यहाँ पर गोचारण के समय, श्री कृष्ण और बलराम जी का ग्वाल-
बालो के साथ भोजन-क्रीड़ा कौतुका हैं।
• यहाँ विशाल भाण्डीर-वट की लम्बी-लम्बी शाखाओं पर चढ़कर कृष्ण और सखाओं की, यमुना के पार जाने- आने की क्रीड़ा हैं।
• यहाँ ब्रजाड़ग़नाओ के साथ श्री कृष्ण की मल्ल-क्रीड़ा हैं।
• सखाओं के साथ श्री कृष्ण और बलराम की भोजन-क्रीड़ा के समय गायों और ग्वाल- बालो का मुज्ज्वन में प्रवेश और उनकी दावानल से रक्षा की क्रीड़ा हैं।
• यहाँ वत्सासुर बध की पाप की शुद्धि के लिए श्री कृष्ण द्वारा अपने बेणु से बेणु कूप निर्माण कर उसमे समग्र तीर्थो का आवाहन कर, उसमे स्वंय स्नान द्वारा पवित्र होने की लीला हैं।
• यहाँ प्रलम्बासुर की उद्धार-लीला हैं और समीप ही बंशी वट पर रासलीला हैं |
Holi Bhajan
आज बृज में होली रे रसिया।
होरी रे रसिया, बरजोरी रे रसिया॥
अपने अपने घर से निकसी,
कोई श्यामल कोई गोरी रे रसिया।
कौन गावं केकुंवर कन्हिया,
कौन गावं राधा गोरी रे रसिया।
नन्द गावं के कुंवर कन्हिया,
बरसाने की राधा गोरी रे रसिया।
कौन वरण के कुंवर कन्हिया,
कौन वरण राधा गोरी रे रसिया।
श्याम वरण के कुंवर कन्हिया प्यारे,
गौर वरण राधा गोरी रे रसिया।
इत ते आए कुंवर कन्हिया,
उत ते राधा गोरी रे रसिया।
कौन के हाथ कनक पिचकारी,
कौन के हाथ कमोरी रे रसिया।
कृष्ण के हाथ कनक पिचकारी,
राधा के हाथ कमोरी रे रसिया।
उडत गुलाल लाल भए बादल,
मारत भर भर झोरी रे रसिया।
अबीर गुलाल के बादल छाए,
धूम मचाई रे सब मिल सखिया।
चन्द्र सखी भज बाल कृष्ण छवि,
चिर जीवो यह जोड़ी रे रसिया।
Shri Ji Bhajan
Live Barsana Darshan
For Daily Live Darshan Subscribe This Youtube Channel