कोई माखन ले लो
कोई माखन ले लो, ओ हो जी, कोई माखन ले लो, गुजरी तो आई बरसाने से ||
बलम हमारा भोला भाला, बलम हमारा भोला भाला, ससुर हमारा अंधा
सास निगोड़ी ने सर पर धर, सास निगोड़ी ने सर पर धर दिया बेचन का धंधा ||
कोई माखन ——-
जो घर खाली लौट के जाऊँ, जो घर खाली लौट के जाऊँ, मारे नन्द निगोड़ी
माई बाप मेरे जनम के बैरी, माई बाप मेरे जनम के बैरी, जो ऐसे घर छोड़ी ||
कोई माखन ——–
माखन बेचूँ मिसरी बेचूँ, माखन बेचूँ मिसरी बेचूँ, और दूध का छेना
मीठे मीठे लड्डू बेचूँ, मीठे मीठे लड्डू बेचूँ, मन चाहे सो लेना ||
कोई माखन ——–
कान्हा जी का भोग लगा है, कान्हा जी का भोग लगा है, यह माखन ले जाओ
खुद खाओ औरौ को खिलाओ, खुद खाओ औरौ को खिलाओ, भवसागर तर जाओ ||
कोई माखन ——